Social Icons

Tuesday, 12 April 2011

देखो ये कौन आया-सवेरे वाली गाडी १९८६

सन १९८६ के कम गाने इस ब्लॉग पर शामिल हुए हैं अभी तक।
जो गीत मुझे पसंद हैं सन ८६ के उनमे से एक और प्रस्तुत है
आज आपके लिए। फिल्म भले ना चली हो, इसके गाने मुझे
ज़रूर हौंट करते रहते हैं। ये एक युगल गीत है सुरेश वाडकर
और आशा भोंसले की आवाज़ में। मेरे ख्याल से आर. डी. बर्मन
ने सुरेश वाडकर की आवाज़ का और संगीतकारों की तुलना में
बेहतर इस्तेमाल किया है। सनी देवल और पूनम ढिल्लों पर
फिल्माए गाये इस गीत में एक आवाज़ और भी है जो गीत के
शुरू में है जिसके बारे में मैं ये सुनिश्चित नहीं कर पाया की ये
एस. जानकी की आवाज़ है या चित्रा की। दोनों ही दक्षिण भारत
की नामचीन गायिकाएं हैं। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में इन
दोनों गायिकाओं ने एक भी गीत नहीं गाया है।

अगर ये फिल्म राजस्थानी पृष्ठभूमि पर बनी है तो यही बात खटकने
वाली है कि इसमें दक्षिण भारतीय सी सुनाई पढने वाली आवाजों
का प्रयोग पार्श्व में क्यूँ किया गया है। हालाँकि ये शिकायत आगे
सुनाई देने वाले मधुर गीत के बाद लगभग ख़त्म सी हो जाती है।
गाने में तोते का होना ज़रूरी था या नहीं ये आप निश्चित कीजिये ।





गीत के बोल:

देखो ये कौन आया
देखो ये कौन आया

मुझको उड़ा लाया
मुझको उड़ा लाया

देखो ये कौन आया
देखो ये कौन आया
मेरी सदा पे भूल के रास्ता
ऐ दिल ये कौन आया

मुझको उड़ा लाया
मुझको उड़ा लाया
किसकी सदा पे झोंका हवा का
मुझको उड़ा लाया

देखो ये कौन आया
हा आ आ आ आ आ
मुझको उड़ा लाया

मेरे वीराने को किसने सजा दिया
हाँ, मेरे वीराने को किसने सजा दिया
रौनक ज़रा देखो
ओ,रौनक ज़रा देखो

कुछ तो नहीं है
क्या जाने तुमको कैसा नशा छाया

देखो ये कौन आया
देखो ये कौन आया

बातें बनाते हो क्यूँ सच्चे झूठे
हाँ, बातें बनाते हो क्यूँ सच्चे झूठे
सपने दिखाते हो
सपने दिखाते हो

हो, फिर से तो कहना
मैंने सुना नहीं क्या तुमने फ़रमाया

मुझको उड़ा लाया
हा आ आ आ आ आ
मुझको उड़ा लाया

आ मेरी बाँहों में बैठा हूँ कबसे
हाँ, आ मेरी बाँहों में बैठा हूँ कबसे
मैं तेरी राहों में
हो मैं तेरी राहों में
जलते हुए भी जबसे पड़ा है
दिल पे तेरा साया

देखो ये कौन आया
ओ,देखो ये कौन आया

मेरी सदा पे भूल के रास्ता
ऐ दिल ये कौन आया

मुझको उड़ा लाया
हो ओ ओ ओ ओ ओ
मुझको उड़ा लाया
किसकी सदा पे झोंका हवा का
मुझको उड़ा लाया

ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com