Social Icons

Wednesday, 17 August 2011

मेरी बहना दीवानी है-अँधा कानून १९८३

१३ अगस्त को एक पोस्ट ज़रूर आनी चाहिए थी वो थी रक्षा बंधन स्पेशल। अब

प्रस्तुत है। गीत है फिल्म अंधा कानून से जो सन १९८३ की फिल्म है। फिल्म

में दक्षिण और उत्तर भारत के महानायक दोनों मौजूद हैं और उनके साथ हेमा

मालिनी और माधवी नायिकाएं हैं। प्रस्तुत गीत फिल्माया गया है रजनीकांत और

हेमा मालिनी पर जिन्होनें इस फिल्म में भाई बहन की भूमिकाएं निभाई हैं ।



गीत ख़ासा लोकप्रिय रहा फिल्म के बाकी गीतों की तरह। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने

सन १९८३ की कई हिट फिल्मों में संगीत दिया और ये भी कहा जा सकता है कि

उनकी सन १९८३ की फिल्मों के गीत सुपर हिट रहे। फिल्म में हेमा की भूमिका एक

पुलिस इन्स्पेक्टर की है।







गीत के बोल:





मेरी बहना

हो मेरी बहना दीवानी है

मेरी बहना दीवानी है

पर वो समझती है

सबसे वो सयानी है

मेरा भैया

हो मेरा भैया दीवाना है

पर वो समझता है

सबसे वो सयाना है

मेरी बहना

हो मेरा भैया



रक्षा करे भगवन तुम्हारी

रक्षा करे भगवन तुम्हारी

तुमसे है हर बात हमारी

डर मत बहना बांध दे राखी

उस रब पर सब छोड़ दे बाकी

दुनिया आनी जानी है



मेरी बहना दीवानी है

पर वो समझती है

सबसे वो सयानी है

मेरा भैया

हो मेरी बहना



राखी का त्यौहार मनाएं

राखी का त्यौहार मनाएं

आओ झूमें नाचें गायें

आओ झूमें नाचें गायें

याद वो आई रात अँधेरी

एक बहन थी और भी मेरी

उसका बाकी क़र्ज़ है मुझ पर

उसका बदला फ़र्ज़ है मुझ पर

जिसकी ये कहानी है



मेरी बहना दीवानी है

पर वो समझती है

सबसे वो सयानी है

मेरा भैया दीवाना है

पर वो समझता है

सबसे वो सयाना है

मेरी बहना

हो मेरा भैया

...............................

Meri behna deewani hai-Andha Kanoon 1983

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com