देश को स्वतंत्र हुए ६५ साल हो गये हैं। वर्षों के संघर्ष के बाद हमें सन १९४७
में स्वतंत्रता प्राप्त हुयी। इस दौरान जितने भी वीरों और बहादुरों ने इसकी
प्राप्ति में अपना बलिदान और योगदान दिया उन सभी को नमन। स्वतंत्रता
दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
प्रस्तुत गीत है फिल्म फौजी से जो सन १९७५ की फिल्म है। गीत में दिखाई
देने वाले कलाकारों में जोगिन्देव्र प्रमुख हैं। जोगिन्दर की बनाई अधिकतर फिल्मों
में सोनिक ओमी का संगीत है। गीत गाया है मन्ना डे और मोहम्मद रफ़ी ने
और उनके साथ एक महिला आवाज़ भी है जिसे मैं पहचान नहीं पा रहा हूँ।
गीत के बोल:
गीत के बोल बाद में उपलब्ध कराये जायेंगे, फ़िलहाल
इसे सुन कर आनंद उठा लीजिए.
Wednesday, 17 August 2011
वर्दी है भगवान फौजी मेरा नाम-फौजी १९७५
Labels:
1975,
Fauji,
Manna Dey,
MG Hashmat,
Mohd. Rafi,
Sonik Omi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)



No comments:
Post a Comment