Social Icons

Monday, 18 July 2011

मैं भोला भाला हूँ-भोला भाला १९७८

फिल्म भोला भाला में राजेश खन्ना दोहरी भूमिका में हैं.
एक तो है भोला भाला युवक जो बीमा का एजेंट है. दूसरा
है डाकू.साईकिल पर हिंदी फिल्मों का नायक कम चला करता
है. नायक ने साईकिल भी चलायी लेकिन फिल्म नहीं चली.
कहानी में दम होना बहुत ज़रूरी है. ये पहली शर्त होती है
फिल्म के चलने में. गीत अच्छे हैं मगर वो भी फिल्म की
मदद नहीं कर पाए बॉक्स ऑफिस पर.

ये फिल्म का शीर्षक गीत है, आनंद बक्षी का लिखा और किशोर
का गाया हुआ. इसके संगीतकार हैं राहुल देव बर्मन.



गीत के बोल:

मैं भोला भाला हूँ
भोले दिल वाला हूँ

अरे मैं भोला भाला हूँ
भोले दिल वाला हूँ

दुनिया मुझको क्या जाने
दुनिया से निराला हूँ

मैं भोला भाला हूँ

मैं कहा राम राम
सब ठीक ठाक है ना

देस विदेस की बातें मैं क्या समझूं मैं क्या जानूं
..................................
Main bhola bhala hoon-Bhola bhala 1978

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com