Social Icons

Saturday, 6 August 2011

देखा तुझे तो-कोयला १९९७

क से कोट , क से कोयला. फिल्म निर्देशकों ने शाहरुख खान को

उनकी शुरूआती फिल्मों में खूब ओवर साइज़ कोट पहनाए. आइये सुनें

राकेश रोशन निर्देशित कोयला फिल्म से एक हिट गीत. फिल्म ज्यादा

नहीं चली मगर इसके गीत थोड़े बहुत बजे जिसमें सबसे ज्यादा बजा

प्रस्तुत गीत . यह गीत अलका याग्निक और कुमार सानू की आवाजों

में है. नायिका को तो आप पहचान ही गए होंगे-हुसैन की गज-गामिनी.



कुमार सानू को "हो" उनके अधिकतर गीतों में जबरन ठूंसी हुई लगती

है. शायद किसी ने भी उनको ये नहीं बताया कि उनकी "हों हों " सुनने

में कतई कर्णप्रिय नहीं लगती है.



गीत माधुरी दीक्षित पर ही केंद्रित है और नायक इसमें एक सहायक कलाकार

जितनी भूमिका निभा रहा है. माधुरी की उपस्थिति से भी फिल्म की जो

बॉक्स ऑफिस की स्तिथि थी उस पर कोई सुधार नहीं आया.













गीत के बोल:



देखा तुझे तो हो गयी दीवानी

पा लूं तुझे तो मर न जाऊं कहीं



देखा तुझे तो हो गयी दीवानी

पा लूं तुझे तो मर न जाऊं कहीं



तेरे संग जीने को आया

तन मन अपना देने लाया



देखा तुझे तो जीने लगे हम

पा लें तुझे तो न हो मरने का गम





खुश नसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया

आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा

हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

खुश नसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया

आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा

मांगने तेरा हाथ मैं आया

देने सारा जीवन लाया



देखा तुझे तो, हाँ जीने लगे हम

पा लें तुझे तो न हो मरने का गम



चाहना न चाहना किसके बस की बात है

दिल का आज आना किसी पर किस्मतों के हाथ है

हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

चाहना न चाहना किसके बस की बात है

दिल का आज आना किसी पर किस्मतों के हाथ है

पहले प्यार को मिटते न देखा

ये तो है पत्थर कि रेखा



देखा तुझे तो हो गयी दीवानी

पा लूं तुझे तो मर न जाऊं कहीं



तेरे संग जीने को आया

तन मन अपना देने लाया



देखा तुझे तो, हाँ जीने लगे हम

पा लें तुझे तो न हो मरने का गम

.........................

Dekha tujhe to-Koyla 1997

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com