आपको २-३ पोस्ट पहले एक फरहा और आमिर खान की जोड़ी पर
फिल्माया गया गीत सुनवाया था जिसमें अमित कुमार की आवाज़
थी। अब सुनवाते हैं आपको फिल्म दिलजला से किशोर कुमार की
आवाज़ में एक गीत जो इन्दीवर का लिखा हुआ है और जिसकी धुन
बनाई है बप्पी लहरी ने। इस गीत में जैकी और फरहा की जोड़ी है।
दाढ़ी वाले नायक बहुत कम दिखे हैं हिंदी फिल्म जगत में। जैकी श्रोफ
ने इस सुविधा का काफी इस्तेमाल किया है-उन्हें शायद दाढ़ी बढ़ाये
रखने की छूट थी।
गीत में बगावती अंदाज़ में प्यार और उसका इज़हार किया जा रहा है।
नायक नायिका और उनके इर्द गिर्द हिलने वाले कलाकारों के अलावा
पार्टी में मौजूद लोगों में से और कोई खुश नहीं दिखाई दे रहा है।
गीत के बोल:
हम ऐसे जान-ए-जान तुमसे प्यार करते हैं
हम ऐसे जान-ए-जान युमसे प्यार करते हैं
जान तन से, तन जान से
जान तन से, तन जान से
हम ऐसे जान-ए-जान युमसे प्यार करते हैं
आंख को किरण सांस को पवन
आंख को किरण सांस को पवन
जीने को तुम ज़रूरी, इकरार करते हैं
जान तन से, तन जान से
हम प्यार तेरा ऊपर से
किस्मत में लिखा कर लाये
नहीं मजाल किसी की
कोई बीच में अपने आये
प्यार ना माने कोई पहरा
या कफ़न मिले या सेहरा
ऐलान-ए-वफ़ा दीवाने सर-ए-आम करते हैं
जान तन से, तन जान से
हम ऐसे जान-ए-जान तुमसे प्यार करते हैं
जान तन से, तन जान से
हस्ती क्या इंसान की
गर जिद पर हम अड़ जाएँ
करने को तुझे हासिल
भगवन से भी लड़ जाएँ
दिलजला जान भी ले ले
दिलजला जान भी दे दे
दिलजले जहाँ वालों को
होशियार करते हैं
हम ऐसे जान-ए-जान युमसे प्यार करते हैं
हम ऐसे जान-ए-जान युमसे प्यार करते हैं
............................
Jaan tan se, tan jaan se-Diljala 1987
Wednesday, 6 July 2011
जान तन से-दिलजला १९८७
Labels:
1987,
Bappi Lahiri,
Diljala,
Farha,
Indeewar,
Jackie Shroff,
Kishore Kumar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment