Social Icons

Thursday, 6 January 2011

हिंदी फिल्मों में बरसात -मैं तो कारे बदरवा से हारी -देवता १९७८

फिल्म देवता से एक और गीत सुनिए। ये गीत है गायिका लता मंगेशकर
की आवाज़ में और बरसाती गीत भी कह सकते हैं इसको। बेंजामिन गिलानी
को आप अवश्य ही पहचानते होंगे। ये दूरदर्शन के कुछ सीरिअल में दिखाई दिया
करते थे। नायिका हैं शबाना आज़मी। गुलज़ार के लिखे बोलों को धुन में जकड़ा
है आर डी बर्मन ने। ये फिल्म का कम सुना गया गीत है मगर मेरे हिसाब से
सबसे ज्यादा सुनने लायक यही है। इसका संगीत कुछ अलग हटके है और धुन
थोड़ी तेज़ भी लगती है।




गीत के बोल:


मैं तो कारे बदरवा से हारी
.........................................

बाकी के बोल डिमांड पर..........................
--------------------------------------------
Main to kaare badarwa se haari-Devta 1978

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com