Social Icons

Thursday, 6 January 2011

कदर जाने ना-भाई भाई -१९५६

एक मधुर दर्द भरा गीत सुनिए फिल्म भाई-भाई से। मेरे पसंदीदा
गीतों में से एक। परदे पर इसे निम्मी पर फिल्माया गया है। फिल्म
में किशोर कुमार और अशोक कुमार नायक हैं। फिल्म में इन सगे
भाइयों ने भाइयों की भूमिकाएं ही निभाई हैं। कुछ नायिकाओं को
देख कर यूँ लगता है की बॉलीवुड के डायरेक्टर उन्हें जबरन रोते हुए
दिखाना चाहते थे । हर दूसरी फिल्म में वे नायिकाएं रोती धोती ही
दिखाई देतीं।



गीत के बोल:

कदर जाने ना,हो कदर जाने ना
मोरा बालम बेदर्दी जी, मोरा बालम बेदर्दी
कदर जाने ना,हो कदर जाने ना

लाख जतन करूँ,बात ना माने जी, बात ना माने
मेरा दर्द ना जाने
लाख जतन करूँ,बात ना माने जी, बात ना माने
मेरा दर्द ना जाने

कदर जाने ना,हो कदर जाने ना
मोरा बालम बेदर्दी जी, मोरा बालम बेदर्दी
कदर जाने ना,हो कदर जाने ना

मैं भी हूँ तेरी पिया, दिल भी है तेरा
आ भी जा, आ कर ले भरोसा मेरा, कर ले भरोसा
मैं भी हूँ तेरी पिया, दिल भी है तेरा
आ भी जा, आ कर ले भरोसा मेरा, कर ले भरोसा

कदर जाने ना,हो कदर जाने ना
मोरा बालम बेदर्दी जी, मोरा बालम बेदर्दी
कदर जाने ना,हो कदर जाने ना

समझ ना आये कैसे, पी को मनाऊं मैं
कहे दे तो चीर के, दिल भी दिखाऊं मैं
समझ ना आये कैसे, पी को मनाऊं मैं
कहे दे तो चीर के, दिल भी दिखाऊं मैं

कदर जाने ना,हो कदर जाने ना
मोरा बालम बेदर्दी जी, मोरा बालम बेदर्दी
कदर जाने ना,हो कदर जाने ना
------------------------------
Kadar jaane na-Bhai bhai 1955

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com