Social Icons

Saturday, 1 January 2011

बोल परदेसिया ये तूने क्या किया-मंगू १९५४

मधुर गीतों की श्रृंखला में अगला गीत पेश है सन १९५ की फिल्म
मंगू से। परदेसी शब्द से बॉलीवुड का खासा लगाव रहा है। परदेसी शब्द
के जिक्र वाले मधुर गीतों में से एक ये है आशा भोंसले की आवाज़ में।
गीत की धुन तबियत से तैयार की गई है संगीतकार ओ पी नय्यर द्वारा।



गीत के बोल:

बोल परदेसिया ये तूने क्या किया
अपना बना के सैयां हाय दगा दे दिया
बोल परदेसिया ये तूने क्या किया
अपना बना के सैयां हाय दगा दे दिया
बोल परदेसिया

किसको मैं जाऊं समझाने
दर्द मेरा जब तू ना जाने
जब तू ना जाने

बोल परदेसिया ये तूने क्या किया
अपना बना के सैयां हाय दगा दे दिया
बोल परदेसिया

जब तोहे नहीं पाऊंगी मैं
? आग-ए-वफ़ा ? किस जाऊंगी मैं
जाऊंगी मैं

बोल परदेसिया ये तूने क्या किया
अपना बना के सैयां हाय दगा दे दिया
बोल परदेसिया

इतना ही बतलाते जाना
मेरी गली कब होगा आना
होगा आना

बोल परदेसिया ये तूने क्या किया
अपना बना के ज़ालिम हाय दगा दे दिया
बोल परदेसिया

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com