Social Icons

Wednesday, 24 November 2010

एक बात कहूं मैं सजना-कर्मयोगी १९७८

रीना रॉय का नाम काफी लोग भूल चुके हैं सिवा उन लोगों के
जो रीना के ज़बरदस्त फैन हैं। एक गीत सुनवाते हैं आपको
लता मंगेशकर का गाया हुआ जो रीना रॉय पर फिल्माया गया
है फिल्म कर्मयोगी में। इस फिल्म में उनके साथ नायक हैं
जीतेंद्र। ये गीत मुझे बहुत पसंद है। इसका विडियो देखें या
ना देखें गीत की मधुरता पर कोई फर्क नहीं पढने वाला। अलबत्ता
रीना रॉय की खूबसूरत मुस्कान देखने के लिए आपको ये गीत
अवश्य देखना पड़ेगा। और नहीं देख्नेगे तो जितनी तबियत से
रीना रॉय फैन ने इस विडियो को अपलोड किया है उसका दिल
भी दुखेगा ना।

मैं तो बस इतना बताना चाह रहा था की रीना रॉय को गायिका
लता मंगेशकर के कुछ बहुत बढ़िया गीत मिले परदे पर।
आपको कालीचरण का 'जा रे जा ओ हरजाई' तो याद होगा ही,
या फिर जे पी दत्ता की ग़ुलामी का "मेरे पी को पवन" याद कीजिये।

संगीत तैयार किया है कल्याणजी आनंदजी ने और इसके बोल
लिखे हैं वर्मा मालिक ने। अब ना कहियेगा कि कल्याणजी आनंदजी
ने केवल इन्दीवर के साथ ही काम किया है।



गीत के बोल:

एक बात कहूं मैं सजना
एक बात कहूं मैं सजना
तुझको मैं समझ के अपना

दिल चाहे मेरा तेरे संग रहना
दिल चाहे मेरा तेरे संग रहना
रहना
ये बात किसीसे ना कहना, ना कहना
ये बात किसीसे ना कहना

एक बात कहूं मैं सजना

बिन सोचे बिन समझे
मैं तो हो गई तेरे बस में
हो ओ, हो गई तेरे बस में
देखो तेरी मेरी एक बात है जो
हाँ ये बात रहे आपस में
जिन नैनों ने तुझको चाह
आज मिले वो नैना
ये बात किसीसे ना कहना, ना कहना
ये बात किसीसे ना कहना

एक बात कहूं मैं सजना

तेरी याद से, तेरे प्यार से
मेरी धड़कन ने कर ली सगाई
हो ओ, धड़कन ने कर ली सगाई
तुझे पा लिया, अपना लिया
मुझे ना समझना परायी
चाहती हूँ जीवन भर मैं
तेरे सपनों में रहना
ये बात किसीसे ना कहना, ना कहना
ये बात किसीसे ना कहना

एक बात कहूं मैं सजना
तुझको मैं समझ के अपना
दिल चाहे मेरा तेरे संग रहना, रहना
ये बात किसीसे ना कहना, ना कहना
ये बात किसीसे ना कहना

एक बात कहूं मैं सजना

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com