चिट्ठाजगत पर एक शब्द देखा-ब्लॉगवुड । एकदम सटीक शब्द
है। जिन महानुभाव ने इसे सर्वप्रथम प्रयोग किया वो बधाई के
पात्र हैं। जैसे बॉलीवुडिये कहते हैं कि बॉलीवुड एक परिवार है
वैसे ही ब्लॉगवुडियों के लिए ब्लॉगवुड एक परिवार है । मदारी
और जमूरे वाला फंडा ब्लॉग जगत पर पाया जाता है। परिवार
फिल्म के नाम से एक गीत याद आया फिल्म परिवार का।आप
भी देखिये और मजा लीजिये। इसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ
उनकी मण्डली है जिसमे बच्चे और दो जानवर-बन्दर और
कुत्ता शामिल है।
गीत के बोल:
बोलों की अगर ज़रुरत हो तो चटका लगायें.
...........................................
Baat pate ki kahe madari-Parivar 1987
Subscribe to:
Post Comments (Atom)



No comments:
Post a Comment