Social Icons

Monday, 22 November 2010

तुमसे अच्छा कौन है-जानवर १९६५

हसरत जयपुरी शंकर जयकिशन और रफ़ी की तिकड़ी ने बहुत से
रोमांटिक गीत दिए हैं फिल्म जगत को, इनमे से कुछ एक गीत
तेज़ गति वाले भी हैं। ये गीत थोडा तेज़ है और शम्मी कपूर के लिए
विशेष तौर पर बनाया सा प्रतीत होता है, जिस गति से शम्मी की
गर्दन हिलती थी उसी गति से मिलती जुलती गीत की गति भी है।
कम्बल नृत्य से गीत शुरू होता है। शम्मी कपूर के साथ राजश्री की
जोड़ी है फिल्म में जिसे हम ब्रह्मचारी फिल्म में भी देख सकते हैं।
गीत के दूसरे अंतरे में आप जोगिंग और कबड्डी डांस भी देखेंगे।
तीसरे अंतरे के पहले देसी बालाओं का लोकप्रिय लंगड़ी खेल दिखेगा।



गीत के बोल:

हो, तुम से अच्छा कौन है
दिल लो जिगर लो जान लो
हम तुम्हारे हैं सनम
तुम हमें पहचान लो

हो, तुम से अच्छा कौन है
दिल लो जिगर लो जान लो
हम तुम्हारे हैं सनम
तुम हमें पहचान लो

मैं हूँ वो झोंका, मस्त हवा का
संग तुम्हारे, चलता रहूँगा
जब से हुयी है, तुम से मोहब्बत
मिलता रहा हूँ, मिलता रहूँगा
मैं हूँ वो झोंका, मस्त हवा का
संग तुम्हारे, चलता रहूँगा
जब से हुयी है, तुम से मोहब्बत
मिलता रहा हूँ, मिलता रहूँगा

हो ओ ओ ओ, तुम से अच्छा कौन है
दिल लो जिगर लो जान लो
हम तुम्हारे हैं सनम
तुम हमें पहचान लो

ओ, तुम से अच्छा कौन है
दिल लो जिगर लो जान लो
हम तुम्हारे हैं सनम
तुम हमें पहचान लो

सीने में दिल है, दिल में तुम्ही हो
तुम में हमारी, छोटी सी जान है
तुम हो सलामत, हम को नहीं गम
तुम से हमारी, दुनिया जवान है
सीने में दिल है, दिल में तुम्ही हो
तुम में हमारी, छोटी सी जान है
तुम हो सलामत, हम को नहीं गम
तुम से हमारी, दुनिया जवान है

हो ओ ओ ओ, तुम से अच्छा कौन है
दिल लो जिगर लो जान लो
हम तुम्हारे हैं सनम
तुम हमें पहचान लो

ओ, तुम से अच्छा कौन है
दिल लो जिगर लो जान लो
हम तुम्हारे हैं सनम
तुम हमें पहचान लो

मर के भी देखा, मर ना सके हम
दिल की लगी ने, हम को बचाया
तेरी नज़र का, जादू है शायद
जिसने हमें फिर, जिंदा बनाया
मर के भी देखा, मर ना सके हम
दिल की लगी ने, हम को बचाया
तेरी नज़र का, जादू है शायद
जिसने हमें फिर, जिंदा बनाया

हो ओ ओ ओ, तुम से अच्छा कौन है
दिल लो जिगर लो जान लो
हम तुम्हारे हैं सनम
तुम हमें पहचान लो

ओ, तुम से अच्छा कौन है
दिल लो जिगर लो जान लो
हम तुम्हारे हैं सनम
तुम हमें पहचान लो

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com