१९८५ में एक धार्मिक फिल्म बनी थी-तेरी पूजा करे संसार. ठाकुर तपस्वी
के निर्देशन में बनी इस फिल्म से महेंद्र कपूर का गाया एक भक्ति गीत सुनवा
रहे हैं आज आपको.
राजश्री वालों की दरियादिली है कि उन्होंने पूरी फिल्म ही यू ट्यूब पर अपलोड कर
दी है. फिल्म का लिंक दे रहा हूँ इसे देख कर गीत का आनंद भी ले लीजिए.
बोल ठाकुर तपस्वी के हैं और संगीत है एस मदन का. गीत में महेंद्र कपूर का
साथ दिया है सविता साथी ने.
गीत के बोल:
सारे जग की तू माता
अम्बे जगदम्बे माता
सारे जग की तू माता
जो भी तेरे दर पे आया
मांगी मुरादें पाता
माता तेरे दर्शन को नंगे पाँव नित आऊँ
नारियल पान सुपारी मेवा तुझे भोग लगाऊं
मेहरों वाली माँ सारे जग पे मेहर करो
शरण में जो आये टिहरी उसके पाप हरो
बाबा ने अपने बेटे को है ठुकराया
एक माँ है तू मैया सीने से जिसे लगाया
ऊंचे पहाड़ों वाली ऊंची है तेरी शान
जग को वार देती है तेरी शक्ति महान
मैं हूँ प्राणी इंसान मैया मैं हूँ भूलनहार
हो गयी है भूल मुझसे बख्श दो बख्शनहार
ज्योता वाली माँ मेरे मन की ज्योत जगा
वर्षों से मैं प्यासा मेरी प्यास बुझा
सारे जग की तू माता
अम्बे जगदम्बे माता
सारे जग की तू माता
जो भी तेरे दर पे आया
मांगी मुरादें पाता
....................................
Saare jag ki too mata-teri pooja kare sansar 1985
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment