फिल्म उद्योग में समय समय पर बदलाव होते रहते हैं। कई बदलावों को
दर्शक स्वीकार लेते हैं और कई बदलावों को सिरे से ख़ारिज कर दिया जाता है।
कला फिल्मों को थोडा बहुत व्यावसायिक फार्मूले का तड़का भी लगाया जाने
लगा 80 के दशक के भीतर .
कला फिल्मों को थोडा बहुत व्यावसायिक फार्मूले का तड़का भी लगाया जाने
लगा 80 के दशक के भीतर .
80 के दशक में कुछ खुरदुरे चेहरे वाले अभिनेताओं ने फिल्म उद्योग में दस्तक दी।
अर्ध सत्य की सफलता के बाद जनता ओम पुरी को पहचानने लगी। इसी के चलते
उनको कुछ व्यावसायिक फ़िल्में भी मिलीं जिनमें से कुछ चलीं तो कुछ फ्लॉप हो गयीं।
इस गीत में आपको दो कलाकार दिखाई देंगे-अनुराधा पटेल और ओम पुरी । फिल्म का
नाम है पत्थर और इस फिल्म में राम लक्ष्मण का संगीत है। गीत गा रही हैं आशा भोंसले .
गीत के बोल :
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
दिल की धरती का आसमान तू है
दिल की धरती का आसमान तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
तेरे सीने में आग है मेरी
तेरे सीने
तेरे सीने में आग में है मेरी
तेरे सीने में आग में है मेरी
मेरी आँखों में जाने जान तू है
मेरी आँखों में जाने जान तू है
दिल की धरती का आसमान तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
जिसकी खातिर भटक रहा हूँ मैं
जिसकी खातिर भटक रहा हूँ मैं
जिसकी खातिर भटक रहा हूँ मैं
मेरी मंजिल का वो निशान तू है
मेरी मंजिल का वो निशान तू है
दिल की धरती का आसमान तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
चैन आये न अब आये करार आये
चैन आये
चैन आये न अब आये करार आये
चैन आये न अब आये करार आये
मुझको आवाज़ दे कहाँ तू है
मुझको आवाज़ दे कहाँ तू है
दिल की धरती का आसमान तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
..........................................................................
Main tere saath hoon jahan too hai-Patthar 1985
दिल की धरती का आसमान तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
तेरे सीने में आग है मेरी
तेरे सीने
तेरे सीने में आग में है मेरी
तेरे सीने में आग में है मेरी
मेरी आँखों में जाने जान तू है
मेरी आँखों में जाने जान तू है
दिल की धरती का आसमान तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
जिसकी खातिर भटक रहा हूँ मैं
जिसकी खातिर भटक रहा हूँ मैं
जिसकी खातिर भटक रहा हूँ मैं
मेरी मंजिल का वो निशान तू है
मेरी मंजिल का वो निशान तू है
दिल की धरती का आसमान तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
चैन आये न अब आये करार आये
चैन आये
चैन आये न अब आये करार आये
चैन आये न अब आये करार आये
मुझको आवाज़ दे कहाँ तू है
मुझको आवाज़ दे कहाँ तू है
दिल की धरती का आसमान तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
..........................................................................
Main tere saath hoon jahan too hai-Patthar 1985
No comments:
Post a Comment