Social Icons

Wednesday, 10 August 2011

आहा रे मगन मेरा-हनी मून १९६०

एक गीत सुना जाये सन 1960 से. लेखराज भाखरी निर्देशित फिल्म

हनी-मून से ये गीत लिया गया है टिर्र टुर्र वाली ध्वनियों से युक्त ये

गीत लाता मंगेशकर ने गाया है जिसे सईदा खान नमक अभिनेत्री पर

फिल्माया गया है. फिल्म के नायक हैं मनोज कुमार. शैलेन्द्र के बोल

हैं और धुन सलिल चौधरी की. गीत ऐसा है की इसपर आप चाहें तो

नाच भी सकते हैं और चाहे तो ख़ामोशी से भी आनंद ले सकते हैं.

ये लता मंगेशकर के कम सुने गए गीतों में से एक है.











आहा रे मगन मेरा चंचल मन निस दिन गुन-गुन

कुछ अपनी ही धुन में गाये

आहा रे मगन मेरा चंचल मन निस दिन गुन-गुन

कुछ अपनी ही धुन में गाये

पग पायल बाजे रुन झुन झुन सजना मेरे सुन

तुझ बिन अब रहा नहीं जाये



जब से दिल में तू आया है इक जादू सा मुझपे छाया है

जब से दिल में तू आया है इक जादू सा मुझपे छाया है

इक लहर तेरी आयी है तेरे गीतों में दिल लहराया है

मेरे घर में चंदा उतर आया है



आहा रे मगन मेरा चंचल मन निस दिन गुन-गुन

कुछ अपनी ही धुन में गाये

पग पायल बाजे रुन झुन झुन सजना मेरे सुन

तुझ बिन अब रहा नहीं जाये



चाँद जब दिख जाता है मुझे तेरी ही याद दिलाता है

चाँद जब दिख जाता है मुझे तेरी ही याद दिलाता है

नींद फिर उड़ जाती है, तेरे सपनों में दिल खो जाता है

ना जाने मुझे क्या हो जाता है



आहा रे मगन मेरा चंचल मन निस दिन गुन-गुन

कुछ अपनी ही धुन में गाये

पग पायल बाजे रुन झुन झुन सजना मेरे सुन

तुझ बिन अब रहा नहीं जाये



ये जो दिन चले जायेंगे फिर मुडके कभी नहीं आयेंगे

ये जो दिन चले जायेंगे फिर मुडके कभी नहीं आयेंगे

तुम सजन पछताओगे और हम भी बहुत पछताएंगे

ये अरमान दिल में ही रह जायेंगे



आहा रे मगन मेरा चंचल मन निस दिन गुन-गुन

कुछ अपनी ही धुन में गाये

पग पायल बाजे रुन झुन झुन सजना मेरे सुन

तुझ बिन अब रहा नहीं जाये

..........................................

Aha re magan-Honeymoon 1960

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com