आपकोइल्म फिल्म लाल दुपट्टा मलमल का एक गीत सुनवाया था. अब
सुनते हैं इसी फिल्म का एक और हिट गीत. इसे गाया है अनुराधा पौडवाल
और सुरेश वाडकर ने. साहिल चड्ढा और विवरली पर इसे फिल्माया गया है.
सुन्दर हसीं वादियों में इसका फिल्मांकन हुआ है. गीत मजरूह का लिखा हुआ
है और संगीत दिया है आनंद मिलिंद ने.
गीत के बोल:
सूनी सूनी अँखियों में जुगनूं चमक उठे
सूनी सूनी अँखियों में जुगनूं चमक उठे
जब से मिला है तेरा प्यार
तुमने तो जैसे मेरा रंग ही बदल दिया
कहां थे अभी तक यार
सूनी सूनी अँखियों में जुगनूं चमक उठे
सूनी सूनी अँखियों में जुगनूं चमक उठे
जब से मिला है तेरा प्यार
सूनी सूनी अँखियों में जुगनूं चमक उठे
जब से मिला है तेरा प्यार
तुमने तो जैसे मेरा रंग ही बदल दिया
कहां थे अभी तक यार
सूनी सूनी अँखियों में जुगनूं चमक उठे
कल भी यही जहां था लेकिन था फीका फीका
गुलों ने खिलना शमा ने जलना तेरी नज़र से सीखा
कल भी यही जहां था लेकिन था फीका फीका
गुलों ने खिलना शमा ने जलना तेरी नज़र से सीखा
आज ज़रा देखो मेरी दुनिया का रूप सिंगार
सूनी सूनी अँखियों में जुगनूं चमक उठे
मैं भी बुझी बुझी थी चाहत की आरज़ू में
चहक उठी हूँ मेरे मिलन के गुलाब की खुशबू में
मैं भी बुझी बुझी थी चाहत की आरज़ू में
चहक उठी हूँ मेरे मिलन के गुलाब की खुशबू में
मेरा हँसना मेरा गाना सब तेरा उपकार
सूनी सूनी अँखियों में जुगनूं चमक उठे
जब से मिला है तेरा प्यार
तुमने तो जैसे मेरा रंग ही बदल दिया
कहां थे अभी तक यार
...................................
Sooni sooni ankhiyon mein-Lal Dupatta malmal ka 1988
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment