ग्लोरिया इस्तेफान के glorious "rhythm's gonna get you" का देसी
संस्करण हमने सुना फिल्म-त्रिदेव में। विजू शाह की ये पहली फिल्म थी। विजू
कल्याणजी के पुत्र हैं। विलायती आलू बड़े में लाल मिर्ची की जगह काली मिर्च डाल
के उसको नए चड्डी बनियान पहनाये गए हैं । दोनों का आनंद उठाइए । ध्वनियाँ
अगर थोड़ी अलग प्रकार की हैं तो भाषा कोई भी हो वो सबका ध्यान आकर्षित
करती हैं। १९८९-९० के साल में जहाँ देखो यही सुनाई पड़ता था-ओये ओये। इस
गीत की तर्ज़ पर दाद खाज खुजली का मलहम बनाने वाली कंपनी Beetex ने
एक विज्ञापन भी बनाया था-'खुजली करने वाले, बीटेक्स लगा ले'। त्रिदेव के गीत
से शायद सबसे ज्यादा फ़ायदा नसीरूदीन शाह को हुआ। जब भी कोई हिंदी गाना
लोकप्रिय होता है तो जिस कलाकार पर फिल्माया गया होता उस कलाकार को
प्रसिद्धि अवश्य मिलती है। आम जनता इस अंदाज़ में बात करती है- भिडू ,
नसीर ने क्या भेरंट गाना गया है फिल्म में । ये गाना अकेला अपने आप में
फिल्म को चर्चित करने में सक्षम था।
गीत के बोल:
ओये ओये
ओये ओ ओवा
ये आ ओ
ओये ओये
ओये ओ ओवा
ये
ओये ओये, ओये ओये
ओये ओ ओवा, ओये ओ ओवा
ओये ओये, ओये ओये
ओये ओ ओवा, ओये ओ ओवा
ओये ओये, ओये ओये
ओये ओ ओवा, ओये ओ ओवा
तिरछी टोपीवाले ओ ओ ओ ओ ओ,
ओ बाबू भोले भाले ओ ओ ओ ओ ओ
तिरछी टोपीवाले ओ, ओ बाबू भोले भाले ओ
तू याद आने लगा हैं दिल मेरा जाने लगा है
तू याद आने लगा हैं दिल मेरा जाने लगा है
ओ तिरछे नैनोंवाली ओ ओ ओ ओ ओ ओ
बीबी भोली भाली ओ ओ ओ ओ ओ
ओ तिरछे नैनोंवाली ओ ओ बीबी भोली भाली ओ
तू याद आने लगी हैं
जान मेरी जाने लगी है
तू याद आने लगी हैं
जान मेरी जाने लगी है
ओ अँखियाँ मिला मुझे दिल में बसा पलकों पे बिठा
इस बात का मतलब बता तेरी मर्जी है क्या
मेरा चैन उदा दे जुल्मी मेरी नींद उदा दे
तिरछी टोपीवाले
तिरछी टोपीवाले ओ , ओ बाबू भोले भाले ओ
तू याद आने लगा हैं दिल मेरा जाने लगा हैं
तू याद आने लगी हैं जान मेरी जाने लगी हैं
ओये ओये, ओये ओ वा
या यी हो
झूठा सही तेरा वादा मगर मुझे सच्चा लगा
झूठा सही तेरा वादा मगर मुझे सच्चा लगा
ये तो बता तुझे मुझ में भला क्या अच्छा लगा
गोरा गोरा मुखड़ा तेरी आँखें काली काली
तिरछे नैनों वाली
ओ तिरछे नैनों वाली, ओ बीबी भोली भाली
तू याद आने लगी हैं
जान मेरी जाने लगी है
तिरछी टोपीवाले ओ ,
ओ बाबू भोले भाले ओ
तू याद आने लगा हैं
दिल मेरा जाने लगा है
तू याद आने लगी है
जान मेरी जाने लगी है
.......................................
Oye oye-Tridev 1989
Sunday, 3 July 2011
ओये ओये-त्रिदेव १९८९
Labels:
1989,
Amit Kumar,
Anand Bakshi,
Jolly Mukherji,
Naseeruddin Shah,
Tridev,
Udit Narayan,
Viju Shah
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment