Social Icons

Saturday, 23 July 2011

मेरी आन भगवान-तूफ़ान और दिया १९५६

फिल्म तूफान और दिया से अगला गीत पेश है गीता दत्त की आवाज़ में

इसके बोल लिखे हैं भरत व्यास ने और धुन बनाई है वसंत देसाई ने.

एक बच्चा परदे पर दिखाई दे रहा है उसका नाम मुझे मालूम नहीं है.

बच्चे के साथ में हैं अभिनेत्री नंदा.



भगवान से प्रार्थना कर के कुछ माँगा जा रहा है, क्या माँगा जा रहा है

गीत सुन के जानिये. फिल्मों में प्रार्थना वाले गीत बहुतेरे हैं और इनमें

से अधिकांश गीतकार शैलेन्द्र, कविवर प्रदीप या पंडित भरत व्यास रचित हैं.









गीत के बोल:



मेरी आन भगवान

मेरी आन भगवान कण कण से लड़ी है जो

तुझसे भी आज लड़ेगी

मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी

मेरी आन भगवान



देख अपनों का दुख जो छिपाओगे मुख

इससे आपस की रार बढ़ेगी

मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी



मेरी आन भगवान



हमने तो सुना है बड़ों के मुख से

अपने बालकों से तुमको भी प्यार है

फिर क्यों भूलते हो सबके पिता

कुछ हमारा भी तुमपे अधिकार है

लड़खड़ाते हैं पाँव और देख रहे तुम

क्या ये नय्या भंवर में अड़ेगी

मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी



मेरी आन भगवान



मेरी पलकों का तोड़ किनारा

लगी बहने आँसुओं की धारा

तेरी धरती बहेगी तेरा अम्बर बहेगा

बह जाएगा आसन तुम्हारा

मेरी सुन के भगवान जो दिया नहीं ध्यान

तो जबान मेरी ज़िद पे चढ़ेगी

मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी



मेरी आन भगवान

...................................

Meri aan bhagwan-Toofan aur diya 1956

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com