कुछ गीत समय के साथ पता नहीं किधर गुम हो जाते हैं. संगीत प्रेमियों
के दिमाग में उनकी धुंदली सी मगर यादें ज़रूर बनी रहती हैं. यूट्यूब के
ज़रिये ऐसे खोये हुए रत्ना हमें सहज रूप से उपलब्ध हो जाते हैं.
एक ऐसा ही गीत है फिल्म जिंदगी और तूफ़ान से, जिसके नायक साजिद खान
का नाम आपने नहीं सुना होगा. फिल्म की नायिकाएं ज़रूर प्रसिद्द हैं- रेहाना
सुल्तान और योगिता बाली.
गीत के बोल:
गीत के बोल फरमाइश पर........
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment