इस फिल्म के संगीत के बारे में मुझे बहुत सालों से पता है कि
इसमें संगीत सोनिक-ओमी का है। कुछ पंजाबी स्वाद वाले
और कुछ मदन मोहन से प्रेरित संगीत वाले गीत रचने वाले
सोनिक ओमी ने कई यादगार धुनें रची हैं। अधिकतर समय
बी और सी ग्रैड की फिल्मों में संगीत देने की वजह से उनके
गीत ज्यादा ध्यान आकृष्ट नहीं कर पाए जनता का ।
ये है उनका संगीतबद्ध किया एक अपने ज़माने का हिट गीत ।
यहाँ हिट से मतलब जो उस समय के रेडुआ चैनल पर ज्यादा
बजा करता था। गीत में मौसमी चटर्जी को जीभ निकाल
के चिढाने का भरपूर मौका मिला है। बेचारे शरीफ से दिख रहे
प्रेमी के रोल में हैं-विनोद मेहरा। फिल्म का नाम है रफ़्तार
जिसका एक गीत आपको सुनवाया जा चुका है पहले इस ब्लॉग पर।
इस गीत की एक पंक्ति अच्छे से याद हो गई है-कभी होंगे ना जुदा हीरिये।
गौरतलब है सन १९७५ में एक फिल्म आई थी लैला मजनू। प्रसिद्ध प्रेमी
जोड़ों के ऊपर बनी फ़िल्में और उनके उल्लेख वाले गीत काफी लोकप्रिय
हैं। ये गीत अपनी आकर्षक धुन की वजह से लोकप्रिय हुआ और दूसरी
वजह हो सकती है इसमें नायिका को हीर नाम से संबोधित किया जाना।
आप खोजें और कोई वजह है क्या ?
गीत के बोल:
वे सुन हानिया ओये सुन जानिया
साली कचरा कर दिया सब के सामने
वे सुन हानिया ओये सुन जानिया
रानी की बच्ची इतना मारूंगा कि
नानी याद आ जाएगी
अरे बुद्धू बापू ने कहा है
मैं तेरी हीर हूँ तेरी तकदीर हूँ
मैं तेरी हीर हूँ तेरी तकदीर हूँ
नि रुक मर जानिये नि सुन रानिये
मैं तेरा यार हूँ, तेरा दिलदार हूँ
मैं तेरा यार हूँ, तेरा दिलदार हूँ
दिल का लगाना दिलदार जनता
फूलों की कदर गुलज़ार जनता
हो, अरे एक दिल नहीं क्या जानता
हो यार के दिल को है यार जानता
मानता
आ लग जा गले गोरिये
मैं तेरा यार हूँ, तेरा दिलदार हूँ
मैं तेरा यार हूँ, तेरा दिलदार हूँ
सुना है निगाहों का मिलाना है बुरा
किसी दूसरे का बान जाना है बुरा
दिल दे के अँखियाँ चुराना है बुरा
हो दे के हाथ हाथ में छुड़ाना है बुरा
हो दिल दे के
कभी छाड़ के ना जाये सजना
मैं तेरी हीर हूँ तेरी तकदीर हूँ
मैं तेरी हीर हूँ तेरी तकदीर हूँ
एक बात बोलता हूँ मैं बालम से
प्यार मेरा अमर है तेरे दम से
बिछाद ना जाना मिल के हमसे
ओये मर ही ना जाऊं कहीं इस गम से
हाय गम से
कभी होंगे ना हुदा हीरिये
मैं तेरा यार हूँ, तेरा दिलदार हूँ
मैं तेरा यार हूँ, तेरा दिलदार हूँ
वे सुन हानिया ओये सुन जानिया
मैं तेरी हीर हूँ तेरी तकदीर हूँ
मैं तेरी हीर हूँ तेरी तकदीर हूँ
..............................
Main teri heer hoon-Raftaar 1975
Saturday, 11 June 2011
मैं तेरी हीर हूँ- रफ़्तार १९७५
Labels:
1975,
Asha Bhosle,
Mohd. Rafi,
Mousami Chatterji,
Raftaar,
Sonik Omi,
Verma Malik,
Vinod Mehra
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment