Social Icons

Sunday, 16 January 2011

ले ले दिल -१०० डेज़

आपको फिल्म १०० डेज़ के तीन गाने हम सुनवा चुके हैं।
आइये अब चौथा गीत सुनें। अमित कुमार और लता मंगेशकर
कि आवाज़ में ये गीत फिल्माया गया है जावेद जाफ़री और
माधुरी दिखित पर। जावेद जाफरी तेज़ गति से नृत्य करने
के लिए विख्यात थे। माधुरी के साथ उनकी नाच जुगलबंदी
देखने लायक है।



गीत के बोल:

ले दिल
ले ले दिल दे दे दिल
मौका है बड़ा हसीं
ले ले दिल दिल दिल दे दे दिल दिल दिल
मौका है बड़ा हसीं
चल दिया मैं अगर
आऊँगा फिर नहीं

कैसे दिल, दे दूं दिल
ये मेरा अब नहीं
कैसे दिल दिल दिल, दे दूं दिल दिल दिल
ये मेरा अब नहीं
गैर का हो चूका
कर ले मेरा यकीन

मुझको है पता ये बहाने हैं तेरे
तू हसीं है लाखों ही दीवाने हैं तेरे
क्या करूं किसी का जादू मुझपे चल गया
आँखों जो मिली हाथों से दिल निकाल गया

मुझको है पता ये बहाने हैं तेरे
तू हसीं है लाखों ही दीवाने हैं तेरे
क्या करूं किसी का जादू मुझपे चल गया
आँखों जो मिली हाथों से दिल निकाल गया

अब जहाँ भी है वो
दिल मेरा है वहीँ

ले दिल

देखे मैंने लाखों ऐसा कोई भी नहीं
मेरे दीवाने जैसा कोई भी नहीं

कौन खुशनसीब है वो नाम तो बता
वरना ये बहाने मैं नहीं मानता
कौन खुशनसीब है वो नाम तो बता
वरना ये बहाने मैं नहीं मानता

आज ये फैसला मैं करूंगा यहीं

ले दिल

कैसे दिल, दे दूं दिल
ये मेरा अब नहीं
कैसे दिल दिल दिल, दे दूं दिल दिल दिल
ये मेरा अब नहीं
गैर का हो चूका
कर ले मेरा यकीन
........................
Le le dil-100 Days 1991

No comments:

Post a Comment

 
 
www.lyrics2nd.blogspot.com