इस फिल्म के रिलीज़ होने के पहले तक यही मालूम था कि शालीमार
नाम का एक मशहूर बाग़ काश्मीर में है, जिसे मुग़ल सम्राट शाहजहाँ
ने सन १६४१ में बनवाया था।
देसी विदेशी सितारों से सज्जित फिल्म शालीमार सन १९७८ में आई।
फिल्म का संगीत चर्चित हुआ और खूब बजे इसके गाने। इसका शीर्षक
गीत कहीं खो सा गया। आशा भोंसले की आवाज़ में आइये सुनें इस
फिल्म का शीर्षक गीत जो जीनत अमां पर फिल्माया गया है।
गीत के बोल:
मेरा प्यार शालीमार
तेरा प्यार शालीमार
हम दोनों बेकरार
आँखों में इंतज़ार
मेरा प्यार शालीमार
हो तेरा प्यार शालीमार
हम दोनों बेकरार
आँखों में इंतज़ार
मेरा प्यार शालीमार
हो तेरा प्यार शालीमार
ये जिसको मिल जाये
उसका दिल खिल जाये
ये जिसको मिल जाये
उसका दिल खिल जाये
हो जाये ज़िंदगी बेकार
मेरा प्यार शालीमार
हो तेरा प्यार शालीमार
ये पत्थर ये रूबी
ये दोनों महबूबी
ये पत्थर ये रूबी
ये दोनों महबूबी
हर कोई है इसका ख़रीदार
मेरा प्यार शालीमार
हो तेरा प्यार शालीमार
हम दोनों बेकरार
आँखों में इंतज़ार
मेरा प्यार शालीमार
हो तेरा प्यार शालीमार
....................
Mera pyar shalimar-Shalimar 1978
No comments:
Post a Comment